*सर्प दंस से मजदूर की मौत, घर में मचा कोहराम*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के तियरा ग्राम पंचायत में जमीन पर चटाई बिछाकर सोए युवक की विषैले सर्प के काटने से मौत हो गई। आपको बता दें कि तियरा ग्राम पंचायत निवासी 40 वर्षीय महेंद्र वनवासी जो मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था ,आज भोर में घर के सामने जमीन पर चटाई बिछाकर सो गया था। करीब चार बजे सुबह एक विषैले सांप ने डस लिया। ऐसे में महेंद्र वनवासी तुरंत जग गया। सांप को जाता देख घबराकर चिल्लाने लगा । ऐसे में परिवार के सदस्य इकट्ठा होकर आनन फानन में उपचार के लिए ले जाने की तैयारियां कर ही रहे थे, कि उनकी हालत बिगड़ती चली गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।