*शाहगंज मे लक्ष्मी नारायण बाटिका में आयोजित हुई भव्य डांडिया नाइट एवं बदलापुर खुर्द आदर्श दुर्गा पूजा पंडाल में नृत्य कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण*

*शाहगंज मे लक्ष्मी नारायण बाटिका में आयोजित हुई भव्य डांडिया नाइट एवं बदलापुर खुर्द आदर्श दुर्गा पूजा पंडाल में नृत्य कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर- प्रेम शर्मा

शाहगंज नगर के हनुमानगढ़ी स्थित लक्ष्मी नारायण बाटिका में सोमवार रात डांडिया महोत्सव का आयोजन समाज सेविका खुशबू जायसवाल ने किया |

आयोजन में मौजूद सैकड़ो प्रतिभागियों ने देवी और गरबा गीतों की धुन पर डांडिया खेला |शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया| आयोजक खुशबू जायसवाल ने बताया कि डांडिया नाइट में तीन सौ से ज्यादा परिवार के लोगों ने शिरकत की| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी विवेक सेठ मोनू और विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता प्रदीप जायसवाल रहीं| निर्णायक सलमान शेख और ज्योति श्रीवास्तव रहीं| संचालन रविकांत जायसवाल ने किया|

*बदलापुर खुर्द* आदर्श दुर्गा पूजा महोत्सव में रविवार एवं सोमवार रात को माता का जागरण हुआ जिसमें कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई इससे पूर्व संध्या काल की महाआरती के बाद पंडाल में विराजी दुर्गा माता के सभी भक्तों ने दर्शन किये|

आपको बता दें इसके अलावां अन्य दुर्गा पंडालों में भी माॉ की धूम रही| जिसमें सजीव कलाकारों द्वारा शिव की अघोरी रूप में प्रस्तुतियां दी गई और राधा-कृष्ण की झांकी भी प्रस्तुत की गई |शहर एवं गांव के अधिकांश हिस्सों में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन चल रहा है| दुर्गा पंडालों में वैदिक मंत्रों से पूजा- अर्चना महाआरती और सजीव झांकियाों का आयोजन दर्शकों को आकर्षित कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *