पत्रकार की माता के निधन पर श्रद्धांजलि
शिव पूजन मिश्र सिंगरामऊ।
मुंबई के ठाणे जिले में प्रकाशित नवभारत समाचार पत्र के जिला संवाददाता एवं हरिहरपुर गांव निवासी सूर्य प्रकाश मिश्र की माता अशर्फ़ी देवी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजन, शुभचिंतक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग हरिहरपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कुँवर जय सिंह ‘जयबाबा’, कैप्टन रामगुन मिश्रा, नरसिंह तिवारी, कुँवर मृगेंद्र सिंह ‘शिवबाबा’, पूर्व प्रमुख ओंकार नाथ मिश्रा, पूर्व प्राचार्य बद्रीनाथ शास्त्री, अधिवक्ता अनिल मिश्रा, अटल बिहारी मिश्र सहित अन्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
