*नानी ने नवजात बच्चे का किया सौदा, 3 लाख में बेचा, बेटी से किया बहाना ,पुलिस ने बच्चे को किया बरामद*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

जलालपुर थाना क्षेत्र के धरावं गांव में एक महिला ने अपनी ही बेटी के बच्चे को तीन लाख में बेच दिया। कैलाश प्रजापति की बेटी कविता की भदोही जिले में शादी हुई थी। कविता मां बनने वाली थी और उसका पति सूरत में नौकरी करता था इसी कारण वह डिलीवरी के लिए ससुराल से मायके आई थी। 25 अक्टूबर को महिला को प्रताप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन के बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद कविता की मां ने और लोगों के साथ मिलकर नवजात को तीन लाख रुपये में बेच दिया। आपको बताते चलें कीनवजात का तीन लाख में सौदा करने के बाद नानी को सिर्फ एक लाख 70 हजार रुपये ही दिए गए. बाकी रुपये आशा और अन्य आरोपी महिलाओं ने आपस में बांट लिए। डिलीवरी के बाद कविता ने जब अपने बेटे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उसकी तबीयत खराब होने की वजह से उसे दूसरे हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसके बाद आरोपी मां ने घर जाकर बेटी को बताया कि उसका बच्चा बहुत बीमार था, इसी वजह से उसकी मौत हो गई। कविता ने अपने बच्चे के शव के बारे में पूछा और उसके पास ले जाने की जिद करने लगी। महिला के जिद करने पर उसकी मां ने बताया कि उसने बच्चे को पश्चिम बंगाल में रहने वाले एक शख्स को तीन लाख रुपए में बेच दिया है, जिसमें से उसे 1 लाख 70 हजार रुपए मिले हैं। बाकी रुपए उसके बिचौलियों ने आपस में बांट लिए हैं । कलेजे के टुकड़े का सौदा सुनने बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्चे को जन्म देने वाली मां कविता ने जलालपुर पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को आप बीती बताई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और मामले पर त्वरित कार्रवाई की और जैसे ही बच्चे का सुराग मिला पुलिस हावड़ा, बंगाल पहुंची। पुलिस आरोपी ओम कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी पूनम के घर से नवजात बच्चे को बरामद कर लिया। तथा इस मामले मे पुलिस ने गिरफ्तार छह आरोपियों के पास से 2 लाख 59 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। इस शर्मसार घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है।