जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी पूर्णता की ओर।
जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी आज पूर्णता की ओर अग्रसर है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0गोरख नाथ पटेल के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी गण,शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण, व्यायाम शिक्षक तैयारी हेतु विगत दिनों से भी आर पी इंटर कालेज में निरंतर लगे हुए हैं।आज देर रात्रि तैयारी पूर्ण हो जायेगी। प्रतियोगिता में सभी ब्लाकों के खिलाड़ी भाग लेंगे।क्रिया स्थल पर व्यायाम शिक्षक रविचन्द यादव,राजू रिषित, प्रशांत मिश्र,संजय सिंह, जनार्दन सिंह, श्रीपाल यादव, शैलेन्द्र पाल,मेंहदी लाल, दयाशंकर यादव, अखिलेश चौधरी, आशुतोष मिश्र, रामा सिंह सहित सभी जन तैयारी हेतु लगे रहे।
