मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर हटवाए गए, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण पर जोर

*जौनपुर में पुलिस का सख्त अभियान*

*मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर हटवाए गए, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण पर जोर*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल ( जिला ब्यूरो)*

जौनपुर, 09 नवम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार को मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों और शासन के आदेशों के अनुपालन में की गई।

 

जानकारी के अनुसार, विगत कुछ त्योहारों के दौरान कई स्थानों से नियमों के विरुद्ध लाउडस्पीकर संचालन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी क्रम में मुख्यालय से तीन दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के पहले दिन ही पुलिस टीमों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर लाउडस्पीकरों की आवाज निर्धारित सीमा में कराई तथा एक लाउडस्पीकर को उतारने की कार्रवाई भी की।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 के तहत निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं और जनसाधारण से संवाद स्थापित कर उन्हें ध्वनि प्रदूषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई है।

 

पुलिस टीमों ने लोगों को स्वैच्छिक अनुपालन के लिए प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप कई स्थानों पर नागरिकों और धार्मिक संस्थानों ने स्वयं ही अवैध लाउडस्पीकर हटाने या आवाज कम करने का निर्णय लिया।

 

कार्रवाई के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि जिन स्थलों पर अनुमति प्राप्त लाउडस्पीकर लगे हैं, उनकी ध्वनि परिसर की सीमा से बाहर न जाए और ध्वनि का स्तर रिहायशी क्षेत्रों में दिन में 55 डेसिबल तथा रात में 45 डेसिबल से अधिक न हो।

 

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों और धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *