*प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा पुलिस की सक्रियता से गायब हुई बाइक मिली*
*चोरी की सूचना पर उपनिरीक्षक शिवम त्रिपाठी व हमराही की त्वरित कार्यवाही से मिली बाइक*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत ढकवा बाजार में दोपहर 2 बजे के आसपास राज बहादुर गौतम पुत्र श्याम लाल गौतम जो थाना सिंगरामऊ जिला जौनपुर का रहने वाला है। उनका दामाद दीपक गौतम ढकवा बाजार हॉस्पिटल में दिखाने के लिए आया था। उसके द्वारा *यूपी 62 बी जेड 15 61 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल* चोरी होने की सूचना उपनिरीक्षक शिवम त्रिपाठी को दी जाती है। सूचना मिलते ही हमराही शिवम राय के साथ घटनास्थल हॉस्पिटल के सामने पहुंचते है। और बगल के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पता चला वहां एक अतिरिक्त मोटरसाइकिल *यूपी 44 बी एफ 4415 हीरो स्प्लेंडर* वहां खड़ी है। जो नितिन तिवारी पुत्र स्वर्गीय शोभनाथ तिवारी थाना करौंदी जिला सुल्तानपुर की है। तत्पश्चात जांच में पता चलता है। वह बैंक में पैसा निकालने आए थे। लॉक खराब होने के कारण जो भूल बस राजबहादुर गौतम की मोटरसाइकिल लेकर चले गए । उपनिरीक्षक द्वारा उनको ढकवा चौकी पर बुलाया जाता है। और एक दूसरे की मोटरसाइकिल को सुपुर्द किया जाता है। दोनों ने आसपुर देवसरा पुलिस को धन्यवाद कहा।
