*प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रांतर्गत गोकशी गिरोह के दो सदस्य देशी बम के साथ गिरफ्तार*

*प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रांतर्गत गोकशी गिरोह के दो सदस्य देशी बम के साथ गिरफ्तार*

*थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक शिवम त्रिपाठी द्वारा अपराधियों पर की जा रही ताबक तोड़ कार्यवाही*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को छह जिंदा देशी बमों के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिवम त्रिपाठी, कांस्टेबल राजेन्द्र गर्ग, कांस्टेबल शिवम राय व कांस्टेबल नीरज पटेल की टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नगर छतौना मार्ग स्थित ग्राम नगर के पास से दो अभियुक्तों को दबोच लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद रमजान 25 वर्ष निवासी नगर तथा आकाश मिश्रा पुत्र लाल मनी मिश्रा 24 वर्ष निवासी नगर थाना आसपुर देवसरा के रूप में हुई है। तलाशी में दोनों के कब्जे से छह अदद जिंदा देशी बम बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों लल्लन, रोहित यादव, आदर्श मिश्रा और इरफान के साथ मिलकर आवारा गाय-बैल को पकड़कर बिहार राज्य भेजते हैं। अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए अवैध देशी बम साथ रखते हैं ताकि पकड़े जाने की स्थिति में पुलिस या ग्रामीणों पर हमला कर सकें। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।वहीं फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *