*महिला चिकित्सक का पति बना आईआईटी असिस्टेंट प्रोफेसर*
*मायके सिंगरामऊ के कबेली गांव में जश्न, बधाइयों का लगा तांता*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
जौनपुर। टेक्निकल यूनिवर्सिटी जर्मनी में मैरीक्यूरी रिसर्च फेलोशिप कर रहे डॉ. अमित कुमार मिश्रा का चयन आईआईटी भिलाई में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। उनके चयन की जानकारी मिलते ही परिजनों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। विशेषकर उनकी पत्नी डॉ. पूजा दूबे के मायके सिंगरामऊ क्षेत्र के कबेली गांव में जश्न का माहौल है, जहां बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा।
डॉ. अमित मिश्रा ने स्नातक और परास्नातक की शिक्षा बीएचयू वाराणसी से पूरी की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट से पीएचडी और आईआईटी कानपुर से पोस्टडॉक किया। वर्तमान में वे जर्मनी में प्रतिष्ठित मैरीक्यूरी रिसर्च फेलोशिप के अंतर्गत शोध कार्य कर रहे हैं।
बरगांव निवासी डॉ. अमित मिश्रा के पिता डॉ. रवि चंद्र मिश्रा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। वे चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। बड़े भाई आशीष मिश्रा पीसीएस अधिकारी, संतोष मिश्रा इंटर कॉलेज में प्रवक्ता और डॉ. अनुपम मिश्रा राजस्थान में चिकित्सक हैं।
उनकी पत्नी डॉ. पूजा दूबे जौनपुर में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। वे कबेली गांव निवासी बिजली व रेलवे कॉन्ट्रैक्टर राकेश कुमार दूबे की पुत्री हैं। पति के चयन की खुशी में डॉ. पूजा दूबे के मायके कबेली गांव में एक छोटा समारोह आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
