देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए पैदल यात्रा कर रही महिलाओं की टीम

जैन धर्म के गुरुओं की पद यात्रा का विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा ने किया स्वागत

देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए पैदल यात्रा कर रही महिलाओं की टीम

सिंगरामऊ। बदलापुर विधानसभा के सिंग्रामऊ में स्थित राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को पहुँची जैन धर्म पदयात्रा की महिला टीम का विधायक रमेशचंद्र मिश्रा व कुँवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा ने किया। पाँच सदस्यीय पदयात्रा टीम वाराणसी से अयोध्या धाम जा रही थी। यहाँ रुककर भ्रमण टीम ने विश्राम किया। युवा संस्कार भारती के बैनर तले जैनधर्म की धर्म गुरु छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि महतरा पद विभूषिता, गुरूवर्या मनोहर श्री की सुशिष्याएं लयस्मिता अमीवर्षा, भाग्योदय, गुणोदेयागी, जिनवर्षा सहित रुचिका जैन व अन्य सहयोगी शामिल रहे। भाजपा विधायक ने पदयात्रा में शामिल सभी सदस्यों को सहायता प्रदान की। तीर्थ भ्रमण यात्रा में कुल आठ सदस्य शामिल रहे। विधायक ने टीम को एक ट्राइसाइकिल सहित अन्य सुविधाए प्रदान करते हुए अयोध्या तक जाने में जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा करने का आश्वासन दिया। स्वागत करने वालों में संजय सिंह, वरुण सिंह, पंकज सिंह, दिलीप कुमार जायसवाल, सुरेश कुमार सिंह, हिमांशु शेखर सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *