*दिल का दौरा पड़ने से पत्रकार की माता का निधन*
*पत्रकारिता जगत में शोक की लहर*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
तियरा क्षेत्र के रूपपुर गांव निवासी एक स्थानीय समाचार पत्र से जुड़े जिला ब्यूरो का कार्यभार देख रहे नागेंद्र कुमार तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी की माता ललिता देवी का रविवार, 07 दिसंबर- 2025 ।
को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया वे लगभग 70 वर्ष की थी उनके निधन की खबर लगते ही ग्रामीण, क्षेत्रीय जनों तथा कई समाचार पत्रों के पत्रकारों ने आकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी आज बीती रात उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी में कर दिया गया मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र नागेंद्र कुमार तिवारी ने दी श्रीमती तिवारी अपने पीछे दो पुत्र नागेंद्र उर्फ बबलू तथा गिरिजेश उर्फ डब्लू सहित पौत्र अनुरागसंवाददाता, राज, आयुष समेत भरा-पुरा परिवार छोड़ गई हैं । जिला को मातृशोक की खबर लगते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
