*बीजेपी बूथ अध्यक्ष मेढा ने अपने सहयोगियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया वृक्षारोपण*

*बीजेपी बूथ अध्यक्ष मेढा ने अपने सहयोगियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया वृक्षारोपण*

*सबने एक पेड़ “मां के नाम” की ली शपथ*

*********************

*संवाद-शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ

भारतीय जनता पार्टी बूथ अध्यक्ष मेढा के सक्रिय कार्यकर्ता नितिन उपाध्याय ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व सहयोगियों तथा क्षेत्रीय जन के साथ पर्यावरण सुरक्षा में अपनी सरकार द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान एक पेड़ मां के नाम में सहभागिता देते हुए मेढा बाजार स्थित सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया उन्होंने अपने सहयोगियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को भी एक वृक्ष लगाने की शपथ दिलाई ।उन्होंने कहा कि वृक्ष एक संत के समान हैं जो स्वयं दुःख सहकर दूसरों को सुख प्रदान करते हैं, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा (बैंक मित्र) अंकुर मिश्रा उर्फ गोलू मिश्रा ने कहा कि वृक्ष शुद्ध पर्यावरण एवं वर्षा के मुख्य स्रोत हैं ,वही डॉक्टर बिंद ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उसी प्रकार हमें एक वृक्ष लगाकर उसकी रक्षा व देखभाल करनी चाहिए जिसका फल स्वयं को ही नहीं पूरे समाज को मिलता है। इस मौके पर सत्यनारायण जायसवाल , डॉक्टर बिंद, चंदा शर्मा ,अच्छे लाल यादव, मोहम्मद अख्तर सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *