*प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा पुलिस की चेकिंग के दौरान गौ तस्कर से हुई मुठभेड़ अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली*
*अभियुक्त गोवध हत्या के प्रयास व पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित कई मामलों में था वांछित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल आरोपी की पहचान ओंकारनाथ पुत्र पाहीलाल (उम्र करीब 36 वर्ष) निवासी उदईपुर, थाना आसपुर देवसरा के रूप में हुई
है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। ओंकारनाथ पर गोवंश अधिनियम के तहत पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे ।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ आसपुर देवसरा क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान अभियुक्त ओंकारनाथ ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें ओंकारनाथ के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ओंकारनाथ गोवध, हत्या के प्रयास और पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित कई मामलों में वांछित था। इससे पहले, ग्राम कोपा में गोवंशीय पशुओं का मांस मिलने के संबंध में उसके खिलाफ मु0अ0सं0 217/2021 दर्ज किया गया था। 29 सितंबर 2021 को भी गोतस्करों के एक गिरोह ने सेतापुर के खटखटवा पुल के पास पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया था, जिसमें ओंकारनाथ भी शामिल था। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
