*राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव पंचतत्व में विलीन*
*जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही भारी मौजूदगी*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर रामघाट पर संपन्न हुआ। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र श्रीनाथ यादव ने दी। पूरे विधि-विधान के साथ हुए अंतिम संस्कार में राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
अंतिम संस्कार में विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बाके लाल सोनकर सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे।
भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, मछलीशहर अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव ‘बच्चा भइया’, पूर्व एमएलसी कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रशासनिक अधिकारियों में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीआरओ अजय अंबष्ट, सीडीओ ध्रुव खाड़िया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
अंतिम संस्कार स्थल पर दिवंगत सवधू यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त रही।
