*जमऊपट्टी में SIR का कार्य अंतिम चरण में*
*टीम की सक्रिय निगरानी में तेजी से आगे बढ़ रहा अभियान*
*********************
*संबाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ/जमऊपट्टी। क्षेत्र में चल रहा SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। एईआरओ/खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी तथा सुपरवाइजर निखिल रंजन के नेतृत्व में टीम लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्य की गति बढ़ा रही है। अभियान की प्रगति पर विशेष ध्यान देते हुए टीम के सक्रिय सदस्य—प्रधानाध्यापक कमलेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार, सहायक अध्यापक रामजी, आलोक मौर्य, संजय यादव एवं जितेंद्र यादव—मैदान में जुटे हुए हैं।
मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं अद्यतन की दिशा में ब्लॉक की विभिन्न भाग संख्या पर BLO अपनी जिम्मेदारियां तेजी से निभा रहे हैं।
भाग संख्या 6 पर नियुक्त BLO श्रीमती रेखा देवी द्वारा लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं भाग संख्या 5 पर तैनात BLO श्रीमती मालती यादव भी घर-घर जाकर संबंधित दस्तावेज़ों का कलेक्शन, सत्यापन कर रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर समरी रिवीजन कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। क्षेत्रीय टीम के सहयोग से कार्य की रफ्तार संतोषजनक है और जल्द ही 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किए जाने की उम्मीद है।
