*नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के आरोपी को तेजीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*********************
*संवाद :माता चरण पांडे*
जौनपुर। थाना तेजीबाजार पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल की टीम ने मु०अ०सं० 62/2025, धारा 84/137(2)/64 बीएनएस तथा 3/4(2) पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी रितिक शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा, निवासी नेवढिया, थाना तेजीबाजार को मुखबिर की सूचना पर बरईपार–मछलीशहर मार्ग स्थित पुल के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था तथा उस पर दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
