*विधायक रमेश सिंह की अध्यक्षता में शाहगंज महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक*
प्रेम शर्मा
जौनपुर:शाहगंज महोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को विधायक रमेश सिंह की अध्यक्षता और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में बैठक की गई। महोत्सव चार और पांच दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।विधायक ने बताया कि चार दिसम्बर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा और पांच दिसम्बर को विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे, जिनमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। महोत्सव क्षेत्र की कला, संस्कृति और स्थानीय प्रतिभाओं को दिखाने का अच्छा अवसर है। बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने काम समय पर और अच्छे तरीके से पूरा करें। यातायात, पार्किंग, मंच, सजावट, प्रकाश, स्वच्छता, पानी, स्वास्थ्य और अग्नि सुरक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक सुधार कराने के निर्देश दिए। बैठक के बाद आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। सभी विभागों को मिलकर काम करने पर जोर दिया गया।
