*महाविद्यालय में वितरित हुआ स्मार्टफोन*
शिव पूजन मिश्र
बदलापुर क्षेत्र में स्थिति सल्तनत बहादुर पी0जी0 कॉलेज बदलापुर जौनपुर में प्राचार्य एवं प्रबंधक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना, स्वामी विवेकानंद योजना के तहत मोबाइल फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सभासद एवं भाजपा युवा नेता डॉ० दिलीप जायसवाल ने बच्चों को इस सरकारी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए अपने पठन , पाठन को और आसान बनकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कीजिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवबहादुर सिंह ‘नेता’ ने किया।
वितरण कार्यक्रम में प्रबंधक श्री श्याम सिंह, डॉ० ओम प्रकाश दुबे, श्री राघवेंद्र सिंह, श्री राजुल सिंह, श्री प्रसून सिंह, श्री विजय सहित महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल डिजिशक्ति डॉ० एम०ए० अंसारी ने किया।

 
									 
		 
		 
		