जौनपुर में 41 करोड़ के कोडिनयुक्त फेंसेडिल कफ सिरप का काला कारोबार उजागर, 14 दवा कारोबारी जांच के दायरे में

*जौनपुर में 41 करोड़ के कोडिनयुक्त फेंसेडिल कफ सिरप का काला कारोबार उजागर, 14 दवा कारोबारी जांच के दायरे मे*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। कोडिनयुक्त फेंसेडिल कफ सिरप के अवैध कारोबार में जौनपुर जिले के 14 दवा व्यापारियों की संलिप्तता सामने आई है। औषधि विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी और जांच में 41.10 करोड़ रुपये के इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। टीम ने रिकॉर्ड के आधार पर 18.28 लाख कोडिनयुक्त फेंसेडिल सिरप की अवैध बिक्री का खुलासा किया है।

 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) लखनऊ की विशेष टीम, जिसके मुखिया जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय हैं, ने बुधवार शाम जौनपुर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। इस दौरान नकली और प्रतिबंधित दवाओं के एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े लिंक भी सामने आए।

 

औषधि विभाग ने बताया कि जांच में 18,000 फेंसेडिल कफ सिरप की खरीद-बिक्री के ठोस सबूत मिले हैं, जिनकी कीमत करीब 40.68 लाख रुपये आंकी गई है। टीम ने सभी रिकॉर्ड जब्त कर शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर ली है। शासन से निर्देश मिलते ही संबंधित दवा फर्म मालिकों और गिरोह से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

 

मुफ्ती मोहल्ला स्थित फर्म पर बड़ा खुलासा

नगर कोतवाली क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला स्थित एसएन मेडिकल एजेंसी की जांच के दौरान यह सामने आया कि फर्म द्वारा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त फेंसेडिल सिरप की खरीद और बिक्री की गई है। औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 22(1)(D) के तहत फर्म की दवाओं की खरीद पर तत्काल रोक लगा दी गई है।

 

जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि पहले से चल रही जांच और रिकॉर्ड की छानबीन में यह बड़ा खुलासा हुआ कि जिले में कुल 18.28 लाख बोतलों की अवैध तस्करी की गई, जिसकी कीमत 41.10 करोड़ रुपये से अधिक है।

 

विभाग ने स्पष्ट किया कि मामले की पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *