*जौनपुर में PDS के 446 राशन कार्ड रद्द*
*3,480 कार्डधारकों की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई तेज*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि रखने वाले अपात्र लोगों की पहचान के लिए चलाए जा रहे सत्यापन अभियान में बड़ा खुलासा हुआ है। जिला प्रशासन ने अब तक ऐसे 446 राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। यह कार्रवाई भारत सरकार की ओर से भेजी गई 3,480 लाभार्थियों की सूची के सत्यापन के बाद की गई है।
रिपोर्ट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े ऐसे कार्डधारकों के नाम शामिल थे, जिनके रिकॉर्ड में पांच एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि दर्ज थी। इसके बाद विभाग द्वारा ग्रामवार सत्यापन कराया गया। सत्यापन में 2,828 लोग पात्र पाए गए जबकि 446 अपात्र घोषित किए गए।
पूर्ति निरीक्षकों ने बताया कि कई मामलों में भूमि का आकार रिकॉर्ड में अधिक दिख रहा था, लेकिन परिवार में हिस्सेदारी बंटने के कारण वास्तविक भूमि पांच एकड़ से कम पाई गई। जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) संतोष विक्रम शाही ने कहा कि सभी 21 ब्लॉकों और 1,734 ग्राम पंचायतों में सत्यापन कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने तक अपात्र कार्डधारकों की संख्या बढ़ सकती है।
अपात्र पाए गए लोगों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, वहीं पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है। साथ ही नए राशन कार्ड के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है।
DSO शाही ने कहा, “सरकार से प्राप्त सूची के आधार पर सत्यापन तेजी से चल रहा है। अभी तक 446 राशन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं। अपात्रों को हटाकर पात्र लोगों को लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा।”
