जौनपुर: चेन काटकर भाग रहीं चार महिलाएँ गिरफ्तार

*जौनपुर: चेन काटकर भाग रहीं चार महिलाएँ गिरफ्तार*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा में सवार होकर महिलाओं के गले से सोने की चेन व नगदी चोरी करने वाली अंतरजनपदीय चार महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

घटना लाइनबाजार थाना क्षेत्र की है, जहाँ करौती नईगंज निवासी नेहा पांडे अपनी मां के साथ ई-रिक्शा से बैंक जा रही थीं। ई-रिक्शा जैसे ही नईगंज स्थित शुक्ला ट्रांसपोर्ट के पास पहुँचा, उसी दौरान चार महिलाएँ भी उसी रिक्शा में सवार हो गईं। बैठते ही चारों संदिग्ध रूप से इधर-उधर होने लगीं।

इसी बीच साजिश के तहत उन्होंने नेहा पांडे की मां के गले से सोने की चेन काट ली और रिक्शा से उतरकर भागने का प्रयास करने लगीं। शक होने पर नेहा पांडे ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और चारों महिलाओं को पकड़ लिया। इस दौरान गश्त पर निकली पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और चेन बरामद करते हुए आरोपियों को कोतवाली लेकर आई।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों महिलाओं को महिला कांस्टेबल की निगरानी में रखा, ताकि उनकी लाज-लज्जा का भी ध्यान रखा जा सके।

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नीतू पत्नी सूरज, बिरला पत्नी सुजीत कुमार, पार्वती पत्नी कतवारु, तथा जाह्नवी पुत्री वीरेंद्र कुमार, सभी निवासी लखनापार, थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चारों को चालान कर न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *