*राशन कार्ड धारकों को के.वाई.सी.कराना हुआ जरूरी, कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण*

*राशन कार्ड धारकों को के.वाई.सी.कराना हुआ जरूरी, कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण*

*************************

 

*शिवपूजन मिश्रा*

*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

बदलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त राशन कार्ड धारकों को अब अपने राशन कार्ड की के.वाई.सी.करना जरूरी हो गया है। इसके तहत इस कार्य के लिए क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त कोटेदारों को खाद्य पूर्ति निरीक्षक बदलापुर अभिनव मिश्रा व महराजगंज खाद्य पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में 7 जून को एक्सपर्ट के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए शासन की मंशा के अनुरूप राशन कार्ड के.वाई.सी.करने का प्रशिक्षण दिलवाया गया। यह प्रक्रिया 8 जून राशन वितरण के दिन से शुरू हो जाएगी उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से इस प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है ,और कहां है कि सभी राशन कार्ड धारक अपने-अपने राशन कार्डो की केवाईसी करने में कोटेदारों का पूर्ण रूपेण सहयोग करें ।राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर अपनी के.वाई.सी.कराना सुनिश्चित करें। ताकि सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन अनुदान योजना का पूरी तरह लाभ उठा सके।

One thought on “*राशन कार्ड धारकों को के.वाई.सी.कराना हुआ जरूरी, कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण*

  1. With the drug being previously investigated for its infection fighting powers, it has proven to be effective in past studies against hepatitis C, herpes, and the fungus that causes yeast infections where to buy priligy com 20 E2 AD 90 20121doc 20Viagra 20 20Eczanelerde 20Viagra 20Krem 20Fiyat eczanelerde viagra krem fiyat Under a separate pathway known as accelerated approval drugs may be approved based on a so called surrogate endpoint a measure, such as tumor shrinkage that might reasonably be expected to confer a clinical benefit such as improved survival

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *