*कुंवर नदी में डूबने से किशोर की हुई दर्दनाक मौत*
प्रेम शर्मा
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है| परासिन गांव में रहने वाले एक 11 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई |मृतक बच्चे की पहचान आकाश चौहान के रूप में हुई |रविवार दोपहर को आकाश बकरी चराने के लिए निकला था, जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी| खोजबीन के दौरान चौहान बस्ती के पास कुंवर नदी में उसका शव मिला| आकाश परासिन गांव के प्राथमिक विद्यालय का छात्र था, और वह अपनी तीन बहनों का अकेला भाई था |उसके पिता शक्ति चौहान दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |इस दुःखद घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है| मां-बहनों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है|