*सिगरामऊ पुलिस का सख्त चेकिंग अभियान जारी*
*संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ (जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर सिगरामऊ पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सिगरामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतज़र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रतासी चौराहे पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की गई।
चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले, दोपहिया पर तीन सवार, तथा संदिग्ध गतिविधियों में शामिल प्रतीत हो रहे लोगों को रोककर उनके वाहनों की डिग्गी व आवश्यक कागजातों की सख्ती से जांच की गई।
प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतज़र ने बताया कि विभिन्न चौराहों पर चलाए जा रहे इस चेकिंग अभियान से अपराधों पर प्रभावी रोक लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुई हत्या की घटना के संदर्भ में पुलिस टीम गठित कर लगातार जानकारी एकत्र की जा रही है। बचे हुए सभी अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
पुलिस की इस मुस्तैदी से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है। समाचार संकलन तक चेकिंग अभियान जारी था
