प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने बिना एस एम एस के धान की कटाई करने वाली कंबाइन मशीनों को जप्त करने का दिया निर्देश

*प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने बिना एस एम एस के धान की कटाई करने वाली कंबाइन मशीनों को जप्त करने का दिया निर्देश*

*धान की पराली जलाने वाले किसानों पर लगेगा 15000 का जुर्माना*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने पराली जलाने और बिना एसएमएस के धान कटाई करने वाली कंबाइन मशीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मंगरौरा विकास खंड के उतरास क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक किसान पर ₹15,000 का जुर्माना लगाया और दो कंबाइन मशीनों को जब्त करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने कृषक भानु सिंह को अपने खेत में पराली जलाते हुए पाया। उन्होंने किसान को तत्काल ऐसी घटनाओं को रोकने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को पराली जलाने वाले किसानों से नियमानुसार जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया, जिसके बाद संबंधित किसान से ₹15,000 का जुर्माना वसूला गया।जिलाधिकारी ने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण को गंभीर क्षति होती है और वायु प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने किसानों से सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई पराली प्रबंधन सुविधाओं और मशीनरी का उपयोग करके पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने का आग्रह किया। इसी भ्रमण के दौरान, जिलाधिकारी ने उतरास क्षेत्र में दो कंबाइन मशीनों को बिना एसएमएस के धान की कटाई करते हुए पाया। उन्होंने तत्काल एसओ कंधई को फोन पर निर्देश दिया कि इन कंबाइन मशीनों को जब्त किया जाए और निर्धारित नियमों के अनुसार जुर्माना वसूला जाए।जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जिला कृषि अधिकारी को लापरवाही के लिए फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्टाफ अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और पराली जलाने तथा कंबाइन मशीन से धान कटाई की घटनाओं की रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार, कंबाइन मशीन से कटाई के बाद पराली जलाने जैसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि ऐसे प्रकरण दोबारा पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *