*प्रतापगढ़ पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर कोतवाली देहात पुलिस ने 11 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल और एक ई-स्कूटी समेत कुल 9 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। इसके अलावा 4 बैटरी भी बरामद की गई हैं। आरोपियों को बढ़नी मोड़ और अन्य स्थानों से गिरफ्तार किया गया।चोरी की गई वाहनों में शिव बहादुर की बाइक जो सदर मोड़ से 15 फरवरी को, उदयराज यादव की बाइक जो रेलवे स्टेशन से 21 फरवरी को, और इब्राहिम की टीवीएस अपाचे जो सिटी प्रतापगढ़ से 27 फरवरी को चोरी हुई थी, शामिल हैं।
*गिरोह के रूप में करते हैं काम*
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। चोरी की गई कुछ मोटरसाइकिलें ईंट भट्ठे की आड़ में छिपाकर रखी गई थीं, जहां उनके दो साथी पांच अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों की निगरानी कर रहे थे। गिरफ्तारी के समय आरोपी एक बुलेट और अपाचे मोटरसाइकिल को लीलापुर के एक कबाड़ी को बेचने जा रहे थे।
*घूम फिरकर तैयार करते हैं ग्राहक*
बादशाह कबाड़ी के बारे में पूछने पर बताया गया कि हम सब लोग मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं और ग्राहकों को घूम फिरकर सेट करते हैं। चोरी की गई गाड़ियां उनको बेचते हैं। जो गाड़ी हम लोग नहीं बेच पाते हैं उन गाडियों के हिस्से पुर्जे अलग-अलग कर बेच देते हैं। काफी समय पहले हम लोगों ने एक स्कूटी चोरी की थी, जिसका ग्राहक नहीं मिला। तब हम लोगों ने बैट्री को अलग कर कबाड़ी को बेच दिया था।