डायट जौनपुर में जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

* डायट जौनपुर में जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न *

जौनपुर, 6 नवम्बर 2025 — जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) जौनपुर के तत्वावधान में आज जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सभी 22 विकास खंडों से चयनित कुल 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रत्येक ब्लॉक से 10-10 मेधावी विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर आमंत्रित किया गया था। गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का संचालन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि, तार्किक सोच एवं समस्या समाधान की क्षमता का विकास करना है । परीक्षा में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रश्नपत्र में तर्कशक्ति, विश्लेषणात्मक सोच तथा उच्च स्तरीय चिंतन पर आधारित प्रश्न शामिल किए गए थे। गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा पहले विद्यालय स्तर, ब्लॉक स्तर पर आयोजित करायी गयी l अंत में जनपद स्तर पर आयोजित की गयी l गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा के नोडल धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गणित ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में गणित के व्यावहारिक एवं रचनात्मक प्रयोग की समझ को गहरा करती हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करती हैं।

प्रतियोगिता शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न हुई । परिणाम घोषित होने के बाद चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, प्रवक्ता दुर्गेश चन्द यादव, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त डायट प्रवक्ता, समस्त एस.आर.जी समस्त ए.आर.पी. प्रधानाध्यापको, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *