*एशिया कप विजेता बनी भारतीय टीम, नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया, लेकिन चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में केवल तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा ने व्यक्तिगत पुरस्कार लिए, वह भी नकवी से नहीं। प्रेजेंटर साइमन डल ने जानकारी दी कि भारतीय टीम आज रात विजेता ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी। इसके बाद टीम ने ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी रखकर जश्न मनाया और बिना नकवी के मंच से फोटो खिंचवाए।
*नकवी को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी*
जैसे ही नकवी मंच पर आए, स्टैंड में बैठे भारतीय प्रशंसकों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाने शुरू कर दिए। आयोजकों ने नकवी को साफ संदेश दे दिया था कि अगर उन्होंने जबरन ट्रॉफी थमाने की कोशिश की तो भारतीय टीम आधिकारिक विरोध दर्ज कराएगी। नतीजतन, ट्रॉफी को सीधे ड्रेसिंग रूम ले जाया गया।
मैच खत्म होने के बाद करीब एक घंटे तक पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं निकले, जबकि नकवी अकेले खड़े होकर शर्मिंदगी झेलते रहे। लगभग 55 मिनट बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बाहर निकले तो दर्शकों ने जोरदार “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाए।
*पहले से था अंदेशा*
फाइनल से पहले ही अटकलें थीं कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया और फाइनल से पहले पारंपरिक फोटोशूट में भी शामिल नहीं हुए।
*नकवी के विवादित इशारे*
नकवी हाल ही में सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जश्न मनाते हुए ऐसा वीडियो साझा कर चुके हैं, जिसे भारत विरोधी इशारे के रूप में देखा गया। इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में भड़काऊ संकेत किए थे, जिसके चलते उन पर जुर्माना लगा था।
*तिलक वर्मा और कुलदीप यादव चमके*
फाइनल में भारत की जीत के नायक रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा, और कुलदीप यादव, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की बल्लेबाजी को जकड़ लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने सलमान आगा की टीम को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। 🏆🇮🇳
