सिगरामऊ श्रद्धालु महिलाओं ने किया अस्ताचलगामी सूर्य का पूजन

*सिगरामऊ श्रद्धालु महिलाओं ने किया अस्ताचलगामी सूर्य का पूजन*

**********************संवाद:शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ। स्थानीय राजघराने के प्रसिद्ध मंदिर गौरीशंकर धाम परिसर स्थित ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी तालाब के किनारे सोमवार की शाम श्रद्धालु महिलाओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ अस्ताचलगामी सूर्य देव का पूजन-अर्चन किया।

छठी मईया के गुणगान करते हुए महिलाएं पारंपरिक सोहर और पचरा गीत गाती हुई समूहों में तालाब किनारे पहुंचीं। व्रती महिलाओं ने विधि-विधान से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की।

 

व्रतियों ने बताया कि मंगलवार भोर चार बजे पुनः उदयाचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद विभिन्न प्रकार के व्यंजन, मिठाइयां, गन्ना आदि से पूजन-अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया जाएगा, जिससे छठ व्रत का समापन होगा।

 

पूरे आयोजन के दौरान वातावरण छठी मईया के गीतों और जयघोषों से गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *