श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा संचालित अवधूत भगवान राम परामर्श होमियो चिकित्सालय के वैनर
 तले माँ महा मैत्त्रायायनी योगिनी अकेडमी के तत्वावधान में डाक्टर कमला मिश्रा जी (महिला रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में एक मेडिकल शिविर का आयोजन
 तले माँ महा मैत्त्रायायनी योगिनी अकेडमी के तत्वावधान में डाक्टर कमला मिश्रा जी (महिला रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में एक मेडिकल शिविर का आयोजन
किया गया। जिसका उद्घाटन डाक्टर कमला मिश्रा जी द्वारा पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, आरती पूजन एंव दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया 
शिविर में डाक्टर साहब अपनी पूरी टीम श्री कान्त मिश्रा, शरद कुमार मिश्रा, कुलदीप सिंह, काजल, डाक्टर राकेश कुमार यादव जी के साथ सेवा कार्य में व्यस्त रही 
डाक्टर साहब के चिकित्सीय परीक्षण के उपरान्त मरीजों के मध्य औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया,  शिविर को सफल बनाने में डाक्टर साहब की पूरी टीम के साथ साथ मिहिर कुमार, पूर्णिमा, श्रेयांस, राज निषाद एंव क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय रहा
शिविर को सफल बनाने में डाक्टर साहब की पूरी टीम के साथ साथ मिहिर कुमार, पूर्णिमा, श्रेयांस, राज निषाद एंव क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय रहा

 
									 
		 
		 
		