*सिकरारा थाना क्षेत्रके बरौली (रानीपुर) में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या*

*सिकरारा थाना क्षेत्रके बरौली (रानीपुर) में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या*

 

*पुलिस ने मौके से 32 बोर का अवैध पिस्टल बरामद किया* 

*********************

*संवाद- माता चरण पांडे*

सिकरारा

थाना क्षेत्र के बरौली (रानीपुर) में रविवार देर शाम एक 38 वर्षीय युवक सचिन यादव, पुत्र लालमनि यादव, ने अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर मुर्गी फार्म पर अवैध 32 बोर पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए है। पुलिस ने मौके से अवैध पिस्तौल बरामद की है। घटना के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है

परिजन भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं कि सचिन ने ऐसा कदम क्यों उठाया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले में कई एंगल से गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *