अवैध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई* उपजिलाधिकारी गामिनी सिंघला

*अवैध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई*

उपजिलाधिकारी गामिनी सिंघला

 

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

जनपद में दीपावली पर्व को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ अवैध पटाखे को पकड़ने के लिए कई दुकानों पर छापा मारा। जिसमें लम्भुआ कस्बे के साथ-साथ शंकरपुर गांव में भी एक घर से काफी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न दुकानों का एसडीएम गामिनी सिंगला ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर गांव में एक घर में रखा भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद हुआ। पूरा कमरा पटाखे से भरा पड़ा था। पुलिस ने अवैध पटाखे को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर व पिकअप गाड़ी में भरकर कोतवाली लाई। इसके अलावा लम्भुआ कस्बे में भी एक दुकान से कई बोरा अवैध पटाखा बरामद हुआ। उसको भी पुलिस ने जप्त कर लिया मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला ने बताया कि क्षेत्र में कोई भी अवैध पटाखे का कारोबार नहीं कर पाएगा ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी आज जो भी अवैध पटाखा पकड़ा गया है उसमें जांच के पश्चात आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी इस दौरान राजस्व से नायब तहसीलदार के साथ साथ रिन्कू पाल, ब्रजेश उपाध्याय बलराम सिंह वा अन्य कई लेखपाल के साथ साथ क्षेत्राधिकारी लम्भुआ श्री रमेश के साथ चौकी इंचार्ज कमलेश मय दल बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *