सिकरारा विकासखंड के इब्राहिमाबाद पीएम श्री विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू: मुख्य लक्ष्य ‘दिव्यांगता निवारण’
मंगेश कन्नौजिया
जौनपुर सिकरारा l
 
इब्राहिमाबाद, जौनपुर। सिकरारा विकासखंड के इब्राहिमाबाद स्थित पीएम श्री विद्यालय परिसर में आज से समेकित शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आँगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों के लिए तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था में ही बच्चों में संभावित दिव्यांगता (विकलांगता) की पहचान करना और उसे दूर करने के प्रभावी उपायों पर कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करना है। यह कार्यक्रम विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा की मुख्यधारा में लाने पर केंद्रित है।
प्रशिक्षक के रूप में रूचि यादव और दीपक राव ने कार्यभार संभाला। उन्होंने प्रशिक्षण के पहले दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिव्यांगता के विभिन्न प्रकारों, शीघ्र पहचान के तरीकों और प्रारंभिक हस्तक्षेप की महत्ता के बारे में बताया।
इस अवसर पर ई.सी.सी. (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) की ओर से पूनम यादव (रॉकेट लर्निंग) भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने ईसीसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम में विशेष शिक्षक विवेक सिंह, विजय सिंह, और रामजीत मौर्य ने अपना मार्गदर्शन दिया। उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और देखभाल के लिए आवश्यक विशेष तकनीकों और संवेदनशीलता पर जोर दिया।
प्रशिक्षण के सफल आयोजन और व्यवस्थापन में कार्यालय सहायक शिवाकांत दूबे ने सहयोग प्रदान किया। यह प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कौशल को मजबूत करेगा, जिससे वे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के समग्र विकास और दिव्यांगता निवारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी।

 
									 
		 
		 
		