डी आर एम ने लम्भुआ रेलवे स्टेशन का किया औचक निरिक्षण कार्य प्रगति का लिया जायजा

*डी आर एम ने लम्भुआ रेलवे स्टेशन का किया औचक निरिक्षण कार्य प्रगति का लिया जायजा*

अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*

जनपद सुल्तानपुर के लम्भुआ रेलवे स्टेशन पर डीआरएम द्वारा अमृत स्टेशन की घोषणा पर पूर्व में संजय मेनका गांधी द्वारा अमृत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था

उसी के संबंध में औचक निरिक्षण किया और जर्जर बिल्डिंग को धस्तीकरण और नए आवास बनाए जाने दिव्यांगों के शौचालय और स्टेशन से बाहर बने शौचालय को चालू करने के लिए मांग की गई स्टेशन पर लगे हैंडपंप जो काफी समय से खराब हैं जिसका जल पीने योग्य नहीं होने की भी शिकायत हुई उनको ठीक करने के लिए वह शौचालय में पानी न होने की वजह से चालू नहीं है जिसको चालू करने के संबंधित को भी दिशा निर्देश दिया

और जोर देते हुए कहा कि 3 दिन में पानी की टंकी की क्षमता बढ़ाकर सप्लाई चालू कराएं और चालू कर कर इसकी सूचना मुझे दें पुरानी बिल्डिंगों को तोड़कर नई आवासीय बिल्डिंग बनाने का भी प्रस्ताव नोट किया स्टेशन की पेयजल की व्यवस्था के लिए हैंड पंप के साथ-साथ समरसेबल लगाने की मांग पर कहा कि इस पर भी जल्दी ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा सभी बिल्डिंगों का निरीक्षण किया और सटल ट्रेन जो प्रातः वाराणसी से चलकर लखनऊ तक जाती है जिसमें काफी भीड़भाड़ होने के कारण बुजुर्गों दिव्यांगों और महिलाओं को चढ़ने उतरने में काफी समस्याएं होती हैं वही शिवपुरी से मेमो ट्रेन जो उतरेटिया तक जाकर खड़ी हो जाती है इसके लिए भी स्टेशन पर मौजूद आम जनता वह पत्रकार बंधुओ ने भी सवाल उठाया जैसे कानपुर से चलकर लखनऊ तक आने वाली मेमो उतरेटिया में ले जाकर खड़ी किया जाता है वैसे ही मेमो को भी लखनऊ के आगे ले जाकर खड़ा किया जा सकता है जिससे ट्रेन में होने वाली भीड़ की संख्या भी कम होगी और लोगों को यात्रा में भी आसानी होगी उधर मेमो को मुगलसराय में ले जाकर खड़ी किया जा सकता है इस बात को डीआरएम महोदय को बताया गया इसके बाद अपनी यात्रा वाराणसी की तरफ के लिए अपने मातहत कर्मचारियों के साथ रवाना हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *