मेढा ग्राम पंचायत का ऐतिहासिक दंगल: जौनपुर केसरी ने सुल्तानपुर के अंगद को दी पटकनी

*मेढा ग्राम पंचायत का ऐतिहासिक दंगल: जौनपुर केसरी ने सुल्तानपुर के अंगद को दी पटकनी*

*********************

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

जौनपुर। मेढा ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित ऐतिहासिक दंगल में क्षेत्र के साथ-साथ बाहर से आए नामी पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में जुटे दर्शकों की मौजूदगी में दंगल का रोमांच चरम पर रहा।

दंगल की शुरुआत में काजू पहलवान जौनपुर और गोलू पहलवान दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें काजू पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। वहीं रवि और अंगद के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में अंगद सुल्तानपुर विजयी रहे।

सबसे चर्चित मुकाबला जौनपुर केसरी राज बहादुर और आजमगढ़ के अजय पहलवान के बीच हुआ, जिसमें राज बहादुर ने अपने बेहतरीन दांवों से प्रतिद्वंद्वी को पटकनी दी। दूसरे दौर में सुल्तानपुर के अंगद और राज बहादुर के बीच भी कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें दर्शकों ने खूब उत्साह दिखाया।

पुराने पहलवान गोरख ने भी अपनी अनुभवी पकड़ और फुर्ती से आजमगढ़ के अजय पहलवान को मात देकर जीत दर्ज की। सभी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे और अंत तक दर्शक तालियां बजाते नजर आए। कुल मिलाकर, दंगल में जौनपुर के पहलवानों का दबदबा देखने को मिला।

निर्णायक और रेफरी की भूमिका छोटेलाल पहलवान तथा राजेंद्र प्रताप सिंह (हाथी वाले) ने निभाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद उर्फ हुकम यादव, रमानाथ सेठ, राकेश तिवारी, उमानाथ, जयशंकर उर्फ दाढ़ी, सत्यदेव सिंह, श्रीप्रकाश तिवारी (पूर्व प्रधानाचार्य), शिवप्रकाश तिवारी (प्रधानाचार्य), समरजीत तिवारी (प्रधानाध्यापक), डॉ. दिनेश सिंह, ज्ञान जायसवाल, प्रवक्ता दिव्य प्रकाश सिंह, नन्हे तिवारी, ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, रामजी पाठक (पूर्व अध्यापक), सुरेश सेठ तथा मोतीलाल सेठ सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

 

दंगल के समापन पर विजयी पहलवानों को सम्मानित किया गया और आयोजकों ने अगले वर्ष और भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *