शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों (RSS) ने निकाला पथ संचलन

*शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों (RSS) ने निकाला पथ संचलन*

प्रेम शर्मा

शाहगंज खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दीदारगंज जमदहा रोड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में पथ संचलन निकाला| इस दौरान स्वयंसेवक भगवा ध्वज के साथ अनुशासनबद्ध कतारों में आगे बढ़े|

यह कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया था |इस मौके पर संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया| उन्होंने संगठन के शताब्दी वर्ष पर “पंच परिवर्तन” का संदेश देते हुए कहा की आने वाले समय में समाज, संगठन, व्यक्ति, परिवार और राष्ट्र इन पांचो स्तरों पर सकारात्मक बदलाव लाना ही संघ का लक्ष्य है| यह आयोजन एक निजी विद्यालय में संपन्न हुआ| कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र पांडेय ने की| और संचालन खंड कार्यवाहक अखिलेश ने किया|

इस अवसर पर अवधेश पांडेय, अमित तिवारी(एडवोकेट) और भास्कर तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के बाद हुआ| स्वयंसेवकों ने समाज सेवा, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा का संकल्प दोहराया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *