*बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पाली पूर्वाह्न 9 बजे से शुरू, मध्याह्न 12 बजे तक चलेगी*
*दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी*
—————————————–
*संवाद –अरुण कुमार जायसवाल जिला ब्यूरो*
जौनपुर मेंB.Ed प्रवेश परीक्षा आज अपने नियत समय पर 9:00 से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है,प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 15 सेक्टर और 27 स्टैटिक मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी है। हर परीक्षा केन्द्र पर दो दो आब्जर्बरों को भी तैनात किया गया है। बुंदेलखंड वि.वि के भी तीन अधिकारी परीक्षा कराने के लिए जिले में डेरा डाले हुए हैं। सभी परीक्षार्थी लाइनों में लगकर अपनी जांच पड़ताल करवा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार पेट्रोलिंग तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिसकर्मियों द्वारा हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है । छात्रों की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराई जा रही है , नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह ने बताया कि पूविवि में पांच, तिलकधारी महाविद्यालय में छह, टीडी इंटर कालेज में दो, बीआरपी इंटर कालेज, मुक्तेश्वर प्रसाद विद्यालय, जनक कुमार इंटर कालेज हुसेनाबाद, मो.हसन इंटर कालेज समेत 27 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई है। प्रशासन की पूरी तरह चाक-चौबंद तैयारी है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चुस्त और दुरुस्त है।बच्चों के साथ आए अभिभावक प्रचंड गर्मी में पेड़ों के किनारे व सड़क के किनारे आश्रय लिए बैठे हैं। आज रविवार का दिन भी है तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से परीक्षा केंद्र के आसपास आसपास की सभी दुकानें पूरी तरह बंद करा दी गई है ।स्टेशनरी की कुछ दुकानें खुली रही जहां बच्चे अपने आवश्यकतानुसार मानक को पूरा करते देखे गए।