*बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत*
प्रेम शर्मा

जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई| हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए| शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खीपुर गांव के शशि राजभर (30) वर्ष और सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के अनिल कुमार (35) वर्ष बाइक द्वारा खेतासराय से घर लौट रहे थे गोरारी बाजार के रानीमऊ मोडं पर लेदरहीं से ईंट लेकर लौट रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई|
हादसे के बाद (50) वर्षीय ट्रैक्टर चालक चंद्रेश वहां से कूद कर भागने की कोशिश में खुद ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया| पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया| अनिल की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई|
थाना प्रभारी रामाश्रय राय के अनुसार परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है |मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| अन्य दोनों घायलों की स्थिति में सुधार है |पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है