*सिंगरामऊ में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 238 मरीजों का हुआ उपचार*
*********************
*संबाद: शिव पूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ (जौनपुर)। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में कुल 238 मरीजों का उपचार किया गया।
सुबह से ही मेले में मरीजों की भारी भीड़ रही। अपराह्न 2 बजे तक पर्चियों की लंबी कतारें लगी रहीं। निर्धारित समय के बाद भी डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच-पड़ताल जारी रही।
मेले में आए अधिकांश मरीज सीजनल बुखार, खांसी, सर्दी तथा त्वचा संबंधी रोगों से पीड़ित पाए गए। मरीजों की जांच एवं उपचार में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार, महिला चिकित्सक डॉ. पूजा त्रिपाठी, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय और स्टाफ नर्सों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक वर्मा के चेंबर पर मरीजों की सबसे अधिक भीड़ देखी गई। स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन से क्षेत्रीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया और इसे जनहित में उपयोगी पहल बताया।
