*प्रतापगढ़ / थाना बाघराय के अंतर्गत 50 वर्ष की महिला की गला काट कर हत्या जांच में जुटी पुलिस*

*प्रतापगढ़ / थाना बाघराय के अंतर्गत 50 वर्ष की महिला की गला काट कर हत्या जांच में जुटी पुलिस*

प्रतापगढ़ जिले के थाना बाघराय के अंतर्गत आज दिनांक 13.07.2024 की सुबह 05:45 बजे रामकुमार पटेल द्वारा सूचना दिया गया कि वह तथा उसकी पत्नी ललिता देवी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी छेमऊ शुकुल का पुरवा हरिहरपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ अपने मकान के बाहर बने सीमेंट की चादर के छप्पर के नीचे सोये हुए थे। पति रामकुमार पटेल द्वारा जब सुबह उठकर देखा गया तो पता चला कि उसकी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी है।

प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में व उच्चाधिकारीगण द्वारा स्थानीय पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो जांच से ज्ञात हुआ कि मृतका ललिता देवी उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी रामकुमार पटेल व उसका पति रात्रि में अपने घर के बाहर सीमेंट से बने एक छप्पर के नीचे सो रहे थे। रामकुमार ने सुबह उठकर देखा तो गांव वालों व पुलिस को सूचना दिया कि उसकी पत्नी ललिता देवी उपरोक्त को धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। मृतका के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम संबंधी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत की कार्यवाही प्रचलित है, घटना के प्रत्येक पहलू की विस्तृत जांच कर शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर अमर नाथ गुप्ता ने दी बाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *