प्रधानाध्यापक रागिनी गुप्ता ने जौनपुर जिले का मान बढ़ाया

प्रधानाध्यापक रागिनी गुप्ता ने जौनपुर जिले का मान बढ़ाया
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददा ता :- तीखी आवाज, जौनपुर,

आपको बताते चलें कि भारत का सिराज कहे जाने वाले एम द गीन पुरम जौनपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं रही| यह जनपद इतिहास में शिक्षा के लिए देश में मशहूर था और है |विदेशों से भी लोग यहां शिक्षा ग्रहण करने आते रहते हैं |आज यहां के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं |कुछ ऐसा कर दिखाया अभिनव प्राथमिक विद्यालय काकोर गहना की प्रधानाध्यापक रागिनी गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के अनुभवी शिक्षकों में जौनपुर की रागनी ने भी अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर लिया है |बच्चों के लिए विभिन्न विषयों से संबंधित 140 कविताओं के संग्रह-चह क- में रागिनी की चार कविताएं शामिल हैं |यह जनपद के सभी शिक्षकों के लिए गौरव की बात है |चहक का संपादन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका अरुणा कुमारी राजपूत, द्वारा रागिनी को राज्य पुरस्कार प्राप्त किया गया है| जौनपुर की रागनी गुप्ता ने बताया कि उनकी चार कविताएं चह क मैं प्रकाशित होना उनके लिए गर्व की बात है |यह कविताएं निश्चित ही बच्चों के लिए लाभदायक होंगी| साथ ही शिक्षण कार्यों में सभी शिक्षक की मदद होगी| उनकी इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों साथी, शिक्षक गण, के साथ ही शिक्षा अधिकारियों, ने भी उन्हें बधाई दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *