*प्रतापगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया असलहों का तस्कर*
*पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़े अभियान में अवैध असलहा तस्कर राजाराम को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 अवैध पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई मांधाता पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से की। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी को मांधाता कोतवाली के गंजेहड़ी पुलिया के पास से पकड़ा गया। बरामद सामान में 5 पिस्टल, 10 मैगजीन और एक मोबाइल फोन शामिल है।पूछताछ में राजाराम ने बताया कि वह मुंगेर, बिहार से ट्रेन के रास्ते अवैध पिस्टल लाकर प्रतापगढ़ में बेचता था। उसने बताया कि वह विश्वनाथगंज तक बस से आया था और फिर ऑटो से कौली तिराहे तक पहुंचा था, जहां से पैदल अपने घर जा रहा था।एसपी के अनुसार, प्रतापगढ़ में एक अवैध पिस्टल की कीमत 40 हजार से 70 हजार रुपए के बीच होती है। आरोपी राजाराम सराय मुरार सिंह, थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। अकेले मांधाता थाने में उसके विरुद्ध 13 मामले पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
