*अयोध्या में एक घर में जोरदार विस्फोट*
*एक की मौत – दो गंभीर घायल, दो मकान जमींदोज*
—————————-
*संवाद:प्रशांत तिवारी*

अयोध्या। बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर रविवार सुबह जोरदार विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए, जबकि आसपास के 3-4 घरों की दीवारों में दरारें पड़ गईं।
मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जिस घर में विस्फोट हुआ, वह विवेकानंद पांडे का बताया जा रहा है।
फिलहाल फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल एकत्र कर रही है, जबकि पुलिस और राहत-बचाव दल मलबा हटाने में जुटे हैं। धमाके के कारणों की जांच जारी है।
यह जगह राममंदिर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है। मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है ।

 
									 
		 
		 
		