निफा के 25 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम …..
छ: बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्टस एवं एक्टिविस्टस के 25 वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के तहत 21 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से भी लोग शामिल हो रहे हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल जी हैं। करनाल में दिनांक 22 एवं 23 सितंबर को भी दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है उपरोक्त जानकारी देते हुए डॉ.अंजु सिंह निफा की प्रदेश संरक्षिका एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख एवं निफा जौनपुर की टीम ने भी कहा कि निफा के जौनपुर शाखा के द्वारा भी सिल्वर जुबली ईयर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पौधारोपण, विभिन्न ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ कैम्प, बच्चियों और महिलाओं को जागरुक करना, पोषण की महत्ता, डिजिटल साक्षरता, स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग आदि।
निफा के 25 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम
 
		
 
									 
		 
		