अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान करने वाली तीन आशा बहुओं को किया गया सम्मानित

अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान करने वाली तीन आशा बहुओं को किया गया सम्मानित

मंगेश कन्नौजिया

सिकरारा (जौनपुर)

माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में युवा सेवा शक्ति द्वारा ब्लाक में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने वाली तीन आशा बहुओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के अतिथियों ने आशा बहुओं को दस हजार रुपए का चेक अपने हाथों प्रदान किया।

युवा सेवा शक्ति के पदाधिकारी वैभव सिंह ने बताया कि संगठन के संस्थापक पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा जनपद के हर ब्लाक में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने वाली आशा बहुओं को सम्मानित करने के क्रम में शनिवार को उक्त विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में ब्लाक में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाली बांकी गांव की आशा बहू संजू श्रीवास्तव को पहला स्थान, विरहदपुर गांव की कविता सिंह को दूसरा स्थान व संगुलपुर गांव की सरिता गुप्ता को तीसरा स्थान मिलने पर प्रमाण पत्र व नगद धनराशि प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन ने उक्त योजना को अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए और लोगो को तेजी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा के चिकित्सक शशिकांत पटेल, प्रधानाचार्य स्वेता मिश्रा व शरद सिंह ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन शिवांगी सिंह व आभार विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह व विख्यात सिंह ने आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मोहम्मद अरशद, रंजीत कुमार यादव, शिवशंत सिंह, राजीव सिंह, अभिनव श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *