*पांच वर्षीय बच्चे के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों ने आरोपी को रंगे हाथ दबोचा*
*अपहरण करता बदलापुर थाना क्षेत्र निवासी*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
बाराबंकी। जिले के डिघावा क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पांच वर्षीय बच्चे को अगवा करने की कोशिश की। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक नयापुरवा गांव निवासी आरती का पुत्र लक्ष्य पटेल (लगभग 6 वर्ष) डिघावा स्थित एक निजी विद्यालय में नर्सरी कक्षा का छात्र है। रोज की तरह वह स्कूल वैन से गांव के मोड़ तक पहुंचा और घर की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक ने बच्चे को पकड़ लिया और मुंह पर कपड़ा रखकर गोद में उठाकर ले जाने लगा।
ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए युवक का पीछा किया और थोड़ी दूरी पर उसे दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के दुर्गा पट्टी निवासी संदीप के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। अब तक उसने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। पुलिस के अनुसार संदीप अक्सर इधर-उधर भटकता रहता था। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि उसने बच्चे को क्यों निशाना बनाया।

 
									 
		 
		 
		