*प्रतापगढ़/नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर निषाद बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक*

*प्रतापगढ़/नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर निषाद बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 1 इब्राहिमपुर सुरेश निषाद पुत्र महावीर निषाद व पिंटू निषाद पुत्र नान्हू निषाद के घर पर लगभग 11 बजे के आस पास आग लग गई। जिसमें काफी नुकसान हो गया।

बहू प्रियंका निषाद और उर्मिला निषाद ने बताया हम लोग अंदर थे पता नहीं कैसे आग लग गई।जब बच्चों ने बताया तब हम लोगों को जानकारी हुई। हम लोगों द्वारा व क्षेत्रवासियों के अथक प्रयास से आग लग पर काबू पाया गया। जिसमें लगभग लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

जिसमें मूज का बाध काफी संख्या में रखा था। जो हम लोगों की जीविका का प्रमुख साधन था। व गेहूं, दो साइकिल, दो तख्ता, मेज, कुछ कपड़ा था और खाने पीने का सामान था। सब कुछ जलकर खाक हो गया। क्षेत्रवासियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाता अगर यह आग गेहूं के खेत तक पहुंच जाती। मौके पर महेश लेखपाल ने जाकर नुकसान का जायजा लिया है। देखना है प्रशासन इस गरीब परिवार की कितनी मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *