प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा अन्तर्गत 3 वर्ष की मासूम की मौत के मामले में पिता पर ही हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा

*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा अन्तर्गत 3 वर्ष की मासूम की मौत के मामले में पिता पर ही हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा*

*इब्राहिमपुर घाट पर देर शाम मां की उपस्थिति में हुआ अंतिम संस्कार*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत इब्राहिमपुर नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 9 निवासी शेखर निर्मल मुंबई में सॉफ्टवेयर का काम करता है। जहां पर उसने राधिका नायडू नामक एक महिला से प्रेम विवाह किया था। जिससे उसका विगत 3 वर्षों से विवाद भी चल रहा है। पति पत्नी के बीच तलाक का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पति पत्नी से एक 3 वर्ष की बेटी काशवी पैदा हुई । जिसे लेकर शेखर निर्मल मुंबई से दर्शन करने के बहाने करीब 12 दिन पूर्व घर आया था। संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की सुबह मासूम का शव घर से 500 मीटर दूर पाही के एक कमरे में पाया गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। इस मामले में सुशील रजक की शिकायत पर पुलिस ने पिता शेखर निर्मल पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बेटी की मौत की जानकारी जब राधिका नायडू को हुई तो वह मुंबई से फ्लाइट पड़कर शुक्रवार को आसपुर देवसरा थाने पहुंची। अपने पति पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र भी दिया। वही पुलिस ने बताया कि राधिका ने बिना उसके पहुंचे शव का पोस्टमार्टम करने से रोक दिया था। जिस कारण से गुरुवार को पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।शुक्रवार को राधिका नायडू के पहुंचने के बाद देर शाम पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद से ही काशवी का पिता शेखर निर्मल घर छोड़कर फरार है । पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में लगी हुई है। शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आया जहां से इब्राहिमपुर घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय मुंबई से आई मां राधिका नायडू मौजूद रही। इस घटना में अभी तक थाने पर कुल तीन प्रार्थना पत्र पढ़ चुके हैं पहले प्रार्थना पत्र करंट से मौत होने की बात कह कर शेखर की मां हीरावती ने दिया था। शहर के भाई सुशील की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है जबकि मुंबई से आने के बाद शेखर की पत्नी राधिका ने भी हत्या की आशंका जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के भाई सुशील रजक की हत्या की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है मृतका की मां थाने आई थी उसने भी प्रार्थना पत्र दिया है ।जिसे मुकदमे का अंग बना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *