समाज के गरीब वा असहाय बच्चों के लिए पप्पु रिजवान ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

*समाज के गरीब वा असहाय बच्चों के लिए पप्पु रिजवान ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ*

 

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

 

जनपद सुल्तानपुर के किंदीपुर में हुए महेश हत्याकांड मामले में बेसहारा हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए लगातार समाजसेवी सामने आ रहे हैं

और परिवार की मदद कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को लम्भुआ क्षेत्र के रिखपुर गांव निवासी व अदनान टायर्स गोसाईगंज लखनऊ समाज सेवी रबुल हसन उर्फ पप्पू रिजवान किंदीपुर पहुंचर पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा मृतक की मां कौशल्या देवी को 50 हजार का चेक प्रदान किया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

मृतक के बड़े भाई गणेश से परिवार का हाल-चाल जाना और मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने उनके परिवार से बच्चों का खाता खुलवाकर कोड बनवाने के लिए भी कहा ताकि समाज और क्षेत्र के लोग और भी आर्थिक मदद कर सकें।

पप्पू रिजवान समाज के हर वर्ग को पीड़ित परिवार के साथ आगे आना चाहिए। पीड़ित परिवार को संबल की जरूरत है। समाज के हर वर्ग के लोग सामने आकर पीड़ित परिवार की मदद करें यही सच्चे इंसानियत है। मौके पर संजय तिवारी सोमिल दुबे आशीष तिवारी बृजेश सिंह पूर्व प्रधान बड़ागांव ब्रजेश पाण्डेय ऊर्फ डब्लू पाण्डेय रिंटू श्रीवास्तव शिवमंगल गौतम प्रेम हरि कपूर समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे। ज्ञात हो कि बीते 3 सितंबर को महेश की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस ने हत्या रोपी पत्नी समेत प्रेमी को जेल भेज दिया है। ऐसे में महेश के तीन बच्चे प्रिया, सुंदरी व समर तथा एक वृद्ध मां कौशल्या बेसहारा हो गए हैं। ऐसे में कई समाजसेवी सामने आकर पीड़ित परिवार को मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *