पुलिस अधिकारियों ने दिखाई इंसानियत, अनाथ बच्चों की मदद को बढ़ाए हाथ

*पुलिस अधिकारियों ने दिखाई इंसानियत, अनाथ बच्चों की मदद को बढ़ाए हाथ*

 

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

सुल्तानपुर जनपद में पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अनाथ बच्चों के जीवन में उम्मीद की किरण जगाई है,

लम्भुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान,थाना कोतवाली चांदा प्रभारी अशोक कुमार सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर तनवीर खां सोमवार को चांदा क्षेत्र पहुंचे जहां कुछ दिन पहले महेश कुमार की हत्या कर दी गई थी दुर्भाग्य यह रहा की उनकी पत्नी पूजा ही उनकी कातिल निकली जिसकी वजह न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है जिससे परिवार की दो बेटियां और एक मासूम बेटा अनाथ हो गए। इन मासूम बच्चों और मृतक की बूढ़ी मां के दुख को देखते हुए अधिकारियों ने स्वयं आगे बढ़कर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया।

शाम करीब चार बजे अधिकारी गृहस्थी के आवश्यक सामान के साथ मृतक महेश के घर पहुंचे उन्होंने बच्चों को गले लगाकर दुलार दिया और आश्वासन दिया कि प्रशासन हरसंभव मदद करेगा क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने कहा कि “हम भी परिवार से हैं और इंसानियत यही कहती है कि एक-दूसरे की मदद करें।” उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि इन बच्चों के पालन-पोषण में सबको बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए।

 

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पुलिस अपराधियों की शत्रु और जनता की मित्र है। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक चुन्नू लाल, हेड कांस्टेबल मोहन यादव,कांस्टेबल अनुराग पाल, कांस्टेबल विकास व आरक्षी चालक सोनू भी मौजूद रहे। पुलिस टीम की इस पहल से ग्रामीणों में सकारात्मक संदेश गया और लोगों के दिलों में पुलिस के प्रति भरोसा और गहरा हुआ।

 

इस दौरान कई ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे जिनमें अहिरौला ग्राम प्रधान शेर बहादुर यादव,कयामुद्दिनपुर ग्राम प्रधान पंकज सिंह,नूरम पट्टी ग्राम प्रधान केदारनाथ सिंह,गोपीनाथपुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार अग्रहरी और बड़ा गांव ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव शामिल थे भारी संख्या में ग्रामीणों ने भी पुलिस अधिकारियों के इस मानवीय कार्य की सराहना की और बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *